
युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाने के विषय पर विधायक विमलेश पासवान से खास मुलाकात
भारत की जनसंख्या का 60 प्रतिशत हिस्सा युवा हैं। युवा अगर चाहे तो देश को बदल सकता है लेकिन उसे बदलाव करने के लिए एक रास्ते या एक सहारे की जरुरत है और वह सहारा है राजनीति। इसीलिए देश की राजनीति में युवाओं को 32 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए व युवाओं के कदम राजनीति की तरफ बढ़ाने के विषय पर Iyuva के संस्थापक रुद प्रताप सिंह ने गोरखपुर बासगांव के विधायक विमलेश पासवान से चर्चा की।